सुविधा:गैवाली को मिला स्वास्थ्य अधिकारी,अब हर माह लगेगा नियमित शिविर

0
26

टिहरी गढ़वाल। आयुष्मान भारत योजना की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ ग्राम गैवाली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 180 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना की वर्षगांठ पर जनपद के सभी 180 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। शिविर के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, एनीमिया परीक्षण, किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य परामर्श, एवं निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।

उन्होंने बताया कि गैवाली गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर तोली में अब एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक माह की 14 तारीख को गैवाली में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को सतत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

ग्रामसभा गैवाली में शिविर के आयोजन पर ग्राम प्रधान बचन सिंह रावत एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व जिलाधिकारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीणों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी तथा लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होंगे।

शिविर के दौरान डॉ. विशाल चौहान, डॉ. अनुभव कुंडियाल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बिष्ट, एएनएम मिनाक्षी जखेड़ी एवं स्वास्थ्य कर्मी विनोद मेहर मौजूद रहे और सेवाएं प्रदान कीं।

मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार, जनपद के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषभ उनियाल एवं विवेक बागड़ी द्वारा निरीक्षण व व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।