Rishikesh: इंदौर से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवा गंगा में डूबा गया और नहीं मिला।

0
91
ऋषिकेश घूमने

Rishikesh News: युवक परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। वह सच्चाधाम घाट के पास गया था। तभी वह वहां नहाने के दौरान डूब गया।

ऋषिकेश में गंगा में पर्यटकों का डूबना लगातार होता है। शुक्रवार को इंदौर से परिवार के साथ घूमने आया एक युवा भी गंगा में डूब गया। SDRF ने खोज ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ नहीं पाया।

जानकारी के अनुसार,  इंदौर से एक परिवार ऋषिकेश आया था। शुक्रवार को युवक गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर थाना मुनिकीरेती(टिहरी गढ़वाल) के सच्चाधाम घाट के पास गया था।

लोहाघाट और काशीपुर में जमकर गरजे राजनाथ सिंह चुनाव 2024
इस दौरान गंगा में नहाने के दौरान वह डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।