देश में सड़क हादसों को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आती रहती हैं। ऐसे में आरटीआई के जरिए ये बात सामने आई है कि 10,46,163 मोटर हादसे, जो कि 80,455 करोड़ के दावे देशभर में लंबित पड़े हैं। बीमा के ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2018-19 से 2022-23 के दौरान ये जानकारी आरटीआई से सामने आई है।
इरडा यानी इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अप्रैल 2024 में सुप्रीम कोर्ट के वकील केसी जैन ने ये जानकारी आरटीआई के माध्यम से दी गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में मोटर वाहन हादसे के लंबित दावों को राज्य और जिला के आधार पर भेजा है।
केंद्र सरकार ने पिछले पांच सालों में मोटर वाहन दावों पर कोई कार्रवाई की है या नहीं। अगर उठाया गया है तो उसकी सूचना Irda ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के दौरान मोटर वाहन दुर्घटनाओं के लंबित दावों की संख्या 9,09,166, 9,39,160, 10,08,332, 10,39,323 और 10,46,163 थी। उस समय, दावों की कुल राशिक्रमानुसार 2,713 करोड़ रुपये, 61,051 करोड़ रुपये, 70,722 करोड़ रुपये, 74,718 करोड़ रुपये और 80,455 करोड़ रुपये थी।
इरडा ने दी अहम जानकारी