Nanital: किशोरी को NEET coaching के लिए कोटा नहीं मिलने पर हाईकोर्ट पहुंची; अदालत ने याचिका खारिज कर दी

0
41
NEET coaching

15 साल की एक किशोरी को NEET coaching के लिए कोटा नहीं मिलने पर हाईकोर्ट पहुंची। उसकी याचिका को खंडपीठ ने खारिज कर दिया क्योंकि देश की स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करे।

Haridwar: त्रिवेंद्र और वीरेंद्र की लड़ाई, खामोशियों के बाद चुनावी जीत

ऊधमसिंह नगर जिले की 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर बनाना चाहती है और इसकी NEET coaching करने के लिए वह राजस्थान के कोटा जाना चाहती है। इसके लिए पिता की तो हां है लेकिन लड़की की मां इसका विरोध कर उसके 12वीं पास होने के बाद उसका विवाह करना चाहती है। इस पर लड़की ने दादा की मदद से अदालत का रुख किया।