Haldwani: बनभूलपुरा थाने में दो नाबालिग छात्राएं लापता होने पर विवाद; किशोर को बहलाकर भगाने का आरोप..।मामले को समझें

0
27

दो नाबालिग विद्यार्थी हल्द्वानी क्षेत्र से लापता हो गए हैं। पड़ोसियों ने एक किशोर पर छात्राओं को भगाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को बनभूलपुरा थाने में छात्राओं के परिजनों और आम जनता ने एक घंटे तक थानाध्यक्ष का घेराव किया। पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए छात्राओं की सकुशल बरामदगी का वादा किया।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा और उसी घर में किराये पर रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा लापता हैं। परिजनों का कहना है कि मोहल्ले के ही एक नाबालिग लड़के ने दोनों विद्यार्थियों को अपनी बातों में फंसाया और उन्हें मंगलवार को मैजिक में बैठाकर लालकुआं ले गया। माना जाता है कि दोनों को वहां से यूपी के बदायूं ले जाकर उनके रिश्तेदार के यहां चला गया। परिजनों का कहना है कि उक्त युवा ने एक छात्रा के भाई को धमकी भी दी थी, जिससे उनकी बेटियों की चिंता बढ़ गई है।

इधर मामले की जानकारी मिलने पर गौरक्षकों ने जोगेंद्र राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को परिजनों के साथ बनभूलपुरा थाना पहुंचकर नारेबाजी की और किशोरियों की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। छात्राओं की तलाश में टीम यूपी भेजी गई है, जिस पर लोग शांत हुए।