मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में क्रेजी हुए फैंस, मलाइका से विद्या तक; ये सितारे भी हुए शामिल

0
1

कल बुधवार की शाम मुंबई में ग्लोबल पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस का कॉन्सर्ट काफी शानदार रहा। यहां मुंबई ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी म्यूजिक के दीवाने पहुंचे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कॉन्सर्ट में करीब 25000 फैंस का जुटान हुआ। एनरिक ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ‘हीरो’ और ‘बैलामोस’ जैसे अपने क्लासिक हिट्स से हजारों फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

90 मिनट तक चली परफॉर्मेंस
50 वर्षीय एनरिक ने मुंबई के कमर्शियल हब, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड में परफॉर्मेंस दी, जो कि करीब 90 मिनट तक चली। अपनी म्यूजिक से एनरिक ने फैंस को दीवाना बना दिया। बता दें कि एनरिक की यह भारत में तीसरी विजिट है। वे पहली बार साल 2000 में आए थे। फिर दूसरी बार 2012 में आए।
सेलेब्स ने की शिरकत
एनरिक के कॉन्सर्ट में सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों की भी भीड़ उमड़ी। मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत- जैकी भगनानी, विद्या बालन, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत-देबिना बनर्जी और राहुल वैद्य सहित कई स्टार्स नजर आए।