देहरादून: नानक पब्लिक स्कूल के छात्र की दर्दनाक हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

0
26

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में गुरूवार दोपहर से लापता 5 वर्षीय बालक सूर्या का शव प्रेमनगर दशहरा ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम के ट्रैक में गड्ढे से बरामद हुआ है पानी भरा होने से डूब कर बालक की मौत होने की जानकारी आई है।

मृतक बालक के मामा पेशे से सब्जी का ठेला लगाते है मृतक बालक गुरु नानक पब्लिक स्कूल का छात्र था। स्थानीय लोगो मे इस खबर से बेहद दुख के साथ ही अक्रोश भी दिख रही है।

मामले में जांच और कारवाई की भी मांग की जा रही है।प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज ने कहा है मामले को लेकर डीएम एसएसपी भेंट कर जांच की मांग और दोषियों पर कारवाई का अनुरोध करेंगे।एक गरीब परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है।