शनिवार को CM पुष्कर सिंह धामी गरुड़ के मेलाडूंगरी हैलीपैड पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। CM धामी ने मेलाडूंगरी हैलीपैड से कार में रामलीला मैदान की ओर प्रस्थान किया है। CM धामी जनसभा को रामलीला मैदान में संबोधित करेंगे।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami was welcomed by BJP leaders and workers on reaching Garur, Bageshwar.
CM is going to address an election public meeting here. pic.twitter.com/Wz2i5iK7YX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2024