अग्निवीर योजना: सीएम धामी के बयान से सियासत में आया भूचाल, कही ये बड़ी बात

0
25

देहरादून: मोदी सरकार ने देश में अग्निवीर योजना शुरू की हैं तभी से इसको लेकर विपक्षी विरोध करने में जुटे हैं हालांकि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार कई बदलाव भी कर रही हैं वही राज्य सरकारे भी कई निर्देश इसको लेकर जारी कर चुकी हैं।

उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा की अग्निवीर योजना देश में आई थी उस समय ही हमने बैठक कर 15 जून 2022 को मैंने ट्वीट किया था की राज्य के जीतने भी विभाग हैं उसमे देश सेवा करके आएं हमारे भाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी वही सीएम धामी ने साफ कहा की अगर आरक्षण की भी जरूरत होगी उसका भी प्रावधान करना होगा कैबिनेट में लाकर उसे भी मंजूरी दी जाएगी और अगर एक्ट भी लाना होगा तो विधानसभा के माध्यम से लाया जाएगा।