मौसम अपडेट: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, NDRF-SDRF मुस्तेद

0
29

उत्तराखंड में रात से हो रही भारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने सुबह तड़के भारी बरसात की चेतावनी जारी करते हुए बागेश्वर.लोहारखेत. कपकोट. सामा. बैरीनाग. मुनस्यारी क्षेत्र में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है जबकि भारी बरसात और बिजली गिरने की संभावना को लेकर मारचुला. द्वाराहाट. ढेला, हल्द्वानी, शारदा रेंज एंड उससे लगे हुए क्षेत्र में चेतावनी जारी करते हुए भारी बरसात को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है रात से हो रही लगातार भारी बरसात के बीच उत्तरकाशी अखरोली जकली चोपता से सटे हुए क्षेत्र के अलावा रुद्रप्रयाग टिहरी जनपदों में भी भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। उधर जिला प्रशासन ने भारी बरसात को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

वही हल्द्वानी रामनगर सहित उधम सिंह नगर तथा चंपावत जनपदों के लिए भी भारी बरसात का अलर्ट 3 घंटे के लिए जारी किया हैं।

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ इलाकों में भारी से अत्यन्त भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जन मानस की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने हल्द्वानी, लालकुआँ, कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, श्री कैंची धाम, धारी आदि जगहों में एसडीएम और तहसीलदार के साथ सभी विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की है। अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि आपदा के दौरान गठित टीमें राहत और बचाव कार्य हेतु एस डी आर एफ और एन डी आर एफ की टीम से 9412930237, 8938860982 और 9557564006 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।