उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ी है। बृहस्पतिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री के पार। दिन की गर्मी शहर की सड़कों पर भी दिखाई दी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वहीं, आज उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम बदलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में भी बिजली हो सकती है। अन्य जिलों में हालांकि मौसम शुष्क रहेगा।