हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल हरिद्वार दसवीं के छात्र तनिष्क बेलवाल ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 96.8 अंक प्राप्त कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त कर हरिद्वार जनपद का नाम भी रोशन किया है।
बता दें कि राजा गार्डन हरिद्वार के रहने वाले तनिष्क बेलवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डिवाइन लाइट स्कूल से शुरू की। उन्होंने कड़ी महनत और रोजाना 8 घंटे की पढ़ाई कर 10वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 96.8 अंक प्राप्त किए हैं। तनिष्क की माता घर में हाउस वाइफ और उनके पिताजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। तनिष्क बेलवाल ने बताया कि उन्होंने कड़ी महनत और लग्न से यह मुकाम हासिल किया है। वह अपनी ग्रेजुएशन के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इस उपलब्धि का श्रेय तनिष्क ने अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने जनपद में टॉप 10 एवं स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे परिवार व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि से तनिष्क के परिवार में भी खुशी की लहर है। उनकी माता रश्मि बेलवाल व पिता सुनील बेलवाल का कहना है तनिष्क ने दिन रात पढ़ाई करके यह मुकाम प्राप्त किया है। इसके लिए उनके सगे संबंधीयों ने बधाई भी दी है एवं तनिष्क के उज्जवल भविष्य की कामना की है।