मेयर सीट के दावेदार शंभू पासवान ने मंत्री अग्रवाल से मिलकर किया आभार व्यक्त

0
38

देहरादून। ऋषिकेश नगर निगम की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के बाद एक-एक कर मेयर पद के दावेदार अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं,इसी कड़ी में भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शंभू पासवान ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

ऋषिकेश नगर निगम की मेयर सीट के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले शंभू पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार रोड से होते हुए बैराज कालोनी स्थित शहरी विकास मंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री का स्वागत और अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया, शंभू पासवान भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं और शहर भर मे वह सामाजिक कार्यों को करने के लिए भी जाने जाते हैं, यही वजह है कि उनको भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है,  कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से भाजपा के लिए तन मन धन से काम करते आ रहे हैं, संगठन ने भी उनको सिरआंखों पर बैठाया है, उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ संगठन का कार्य किया है निश्चित ही संगठन उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगा,बहरहाल पार्टी हाईकमान का निर्णय अभी भविष्य के गर्त मे है।