केदारनाथ धाम के पड़ाव फाटा में पुलिस ने सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे हरियाणा के तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को आचरण की याद दिलाते हुए माफी मंगवाई। इसके साथ ही चालान किया और दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
रुद्रप्रयाग पुलिस केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान नियमित ऑपरेशन चलाती है। केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाली सड़कों और पैदल मार्गों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी है। रविवार सुबह, पुलिस ने फाटा चौकी क्षेत्र में गश्त करते हुए तीन युवा को सड़क किनारे हुक्के पीते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सिंह सती की अगुवाई में उनका हुक्का जप्त कर आग उन्हीं से बुझाई। इस दौरान युवा लोगों ने फिर से ऐसा न करने की मांग भी की।