ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार को विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कहा कि कांवड़ मेला और 2027 में होने वाला कुंभ मेले का आयोजन भी सुरक्षित और ऐतिहासिक होगा। इसके लिए हम सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान हरिद्वार जनपद में 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
सीएम ने कहा कि पहले भर्तियों में चयन का आधार नकल और भ्रष्टाचार होता है, लेकिन अब युवाओं का चयन केवल प्रतिभा और क्षमता के आधार पर किया जा रहा है। यही कारण है कि 24 हजार भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में सफलता प्राप्त की है। कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है।

सीएम ने कहा कि स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं मां गंगा और धर्मनगरी में हरिद्वार में आया हूं। कहा कि आज ही के दिन मैंने प्रदेश की बागडाेर संभाली थी।
107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
इस विशेष दिन पर हरिद्वार जनपद में 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर खुशी महसूस कर रहा हूं। ये सभी परियोजनाएं न केवल हरिद्वार जनपद में आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र के विकास को भी नई गति प्रदान करेंगी। बेहतर कार्य पर नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के इंडेक्स में हमारे उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।