कैंसर जागरूकता के लिए इन्दिरेश अस्पताल का बड़ा कदम

0
8

धामपुर,उत्तरप्रदेश/श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से बुधवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, धामपुर में कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2002 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद रावण एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा जनकल्याण हेतु किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि वे संसद में कैंसर को अनिवार्य रूप से ‘नोटिफाय’ किए जाने की मांग उठाएंगे ताकि सरकार के पास वास्तविक आंकड़े उपलब्ध हों और नीति निर्माण में सहूलियत हो।

शिविर में अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीक और बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि समय पर जांच और उपचार से लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जागरूकता के चलते कई मरीजों का जीवन प्रारंभिक चरण में ही बचाया जा चुका है।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न रोगों के लिए नि:शुल्क परामर्श और जांचें कीं। इनमें न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंसल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. साईं देवरथ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका शाह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनमीत सिंह, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. अर्चना टंडन, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विदुषी मक्कड़, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पलाश बाउरी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हर्षित गुप्ता, दंत चिकित्सक डॉ. मोनिका रावत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. संदीप कुमार व अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।

शिविर में ई.सी.जी., ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क की गई तथा रोगियों को निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर.एस. यादव, सिद्धार्थ नेगी, ललित कुमार, शालिनी चौहान, हरप्रीत कौर समेत स्कूल एवं अस्पताल प्रशासन की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

अस्पताल की ओर से पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, दिनेश रतूड़ी एवं भूपेन्द्र रतूड़ी ने समन्वयन की जिम्मेदारी निभाई।

अंत में सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन धामपुर क्षेत्र में किया जाए।