हल्द्वानी: (निधी अधिकारी) ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के छात्रों ने हालिया कैंपस प्लेसमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न क्षेत्रों से चार छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थाओं में आकर्षक वेतन मिल गया है।
B.Tech विद्यार्थी अनुराग भट्ट को इंफोसिस में नियुक्ति मिली। वहीं, एमबीए गौरव शाह को धनगार्ड दुबई की कंपनी में शानदार नियुक्ति मिली है। मयंक शर्मा, जो हॉस्पिटल मैनेजमेंट का छात्र है, दुबई के शेरटन ग्रैंड होटल में नौकरी मिली है। राहुल जोशी, BBA, को PwC में नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।