Google Wallet और Gpay में क्या अंतर है? यूजर्स को क्या मिलेगा?

0
46

भारत में Google Wallet का औपचारिक लॉन्च हुआ है। यह पहले से ही Google पर उपलब्ध है। यही कारण है कि उपयोगकर्ताओं को लगता है कि गूगल वालेट और गूगल पे एक-दूसरे से कैसे अलग हैं?

गूगल पे और गूगल वॉलेट में क्या है अंतर

गूगल ने साफ कर दिया है कि गूगल पे एक पेमेंट ऐप है। वही गूगल वालेट एक डिजिटल डॉक्यूमेंट रखने का ऐप है। साधारण शब्दो में समझें, तो जब पेपर ट्रेन टिकट और सिनेमा हाल टिकट मिलती थी। साथ ही पेपर फॉर्म में सारे एजूकेशन से लेकर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट मौजूद होते थे, तो उसे रखने के लिए फिजिकल वालेट थे, लेकिन आज के दौर में डॉक्यूमेंट, ट्रेन, बस और सिनेमा हाल टिकट के साथ ऑफिशियल और पर्सनल डॉक्यूमेंट डिजिटल हो गए हैं, जिसे रखने के लिए डिजिटल वालेट की जरूरत होती है। इसी डिजिटल वालेट को गूगल ने पेश किया है। सरकार की ओर से digiLocker ऐप को पेश किया गया था। वो भी एक तरह का डिजिटल वालेट है, जबकि गूगल पे एक ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट ऐप है।

गूगल वॉलेट में रख पाएंगे ये दस्तावेज

  • फ्लाइट पास
  • ट्रांजिट कार्ड्स
  • इवेंट टिकट
  • बोर्डिंग पास
  • गिफ्ट कार्ड
  • क्रेडिट कार्डडेबिट कार्ड

कहां से करें डाउनलोड

गूगल प्ले स्टोर में Google Wallet सूचीबद्ध है। जहां ग्राहक गूगल वालेट डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन iOS पर आधारित उपकरणों, जैसे आईफोन, गूगल वालेट का इंतजार करना होगा