बधाई: चौथे जन्मदिन पर CM धामी को देशभर से शुभकामनाएं

0
6

देहरादून। बतौर CM चौथे जन्मदिन के पड़ाव पर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी को PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह की Birthday Wish सुबह-सुबह मिल गई.प्रधानमंत्री ने Tweet कर कहा कि पुष्कर सबसे आगे रह के उत्तराखंड का कायाकल्प कर रहे हैं.शाह ने Tweet किया,PSD की अगुवाई में राज्य गरीब कल्याण और विकास के सुनहरे दौर को देख रहा.मध्य रात से ही मुख्यमंत्री को राज्य के भीतर और बाहर से जन्मदिन की बधाइयां लगातार मिल रहीं.

PM मोदी ने 16 सितम्बर-1975 को जन्मे पुष्कर को बधाई देते हुए कहा कि राज्य का कायाकल्प करने के लिए पुष्कर ने अग्रणी रह के कई मोर्चों पर बहुत कार्य किए हैं.उनको अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की शुभकामना भी दी.मुख्यमंत्री पुष्कर ने प्रधानमंत्री का उनके शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.विश्वास जताया कि उनकी अगुवाई और मार्गदर्शन में उत्तराखंड सर्वांगीण-सर्वस्पर्शी विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि वह सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित हैं.उनके आह्वान के मुताबिक मौजूदा दशक को उत्तराखंड का बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं.गृह मंत्री शाह ने जन्मदिन की बधाई देते हुए पुष्कर की तारीफ में कहा कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड गरीब कल्याण और विकास के सुनहरे दौर को देख रहा है.उन्होंने बाबा केदारनाथ से मुख्यमंत्री के दीर्घायु और सुखी-स्वस्थ जीवन की कामना की.

शाह का आभार प्रकट करते हुए पुष्कर ने कहा कि उनकी शुभकामनाएँ राज्य के कार्यों के लिए नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करेगी.केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी,शिवराज सिंह चौहान, UP में उनके समकक्ष योगी आदित्यनाथ ने भी CM PSD को जन्मदिन की बधाई दी.मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों ने फोन और Whats app के जरिये आधी रात से ही बधाई देना शुरू कर दिया