इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM के लेकर सोशल मीडिया ओनर एलन मस्क ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। मस्क की मानें, तो ईवीएम को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से हैक किया जा सकता है। हालांकि एलन मस्क की ओर से ऐसा बयान क्यों दिया गया है। इसकी कई सारी वजह हैं? आइए जानते हैं विस्तार से…
स्टालिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी
एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड कंपनी स्टारलिंक को लंबे वक्त से भारत में मंजूरी का इंतजार है। स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस शुरू कर दी थी। लेकिन सरकारी मंजूरी न होने की वजह से स्टारलिंग को यूजर्स के पैसे वापस करने पड़े हैं। अब से लेकर अब तक स्टारलिंक को भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। वही दूसरी तरह स्टारलिंग के मुकाबले में जियो और एयरटेल अपनी सर्विस लॉन्च करने जा रही हैं। ऐसे में स्टारलिंक की वजह से एलन मस्क को भारत से जोरदार झटका लगा है।