Breaking:दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी बनेंगी

0
11

दिल्ली। आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, वह अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली सरकार का कार्यभार संभालेंगी।

खुद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था। आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा, आतिशी विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 27 सितंबर को होगा।

आपकों बता दें की अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने का एलान किया। जिसके बाद से ही इसको लेकर चर्चा थी कि अब कोन दिल्ली की कमान संभालेंगा ।