सेवा:हर वर्ष की भांति निशुल्क प्रभु चाय सेवा का शुभारंभ

0
10

ऋषिकेश। हर साल की तरह इस साल भी शीतकाल के लिए एम्स के बाहर स्थानीय लोगों ने मिलकर प्रभु चाय सेवा का शुभारंभ किया है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 9 तक इस भरी ठंड में लोगों को राहत दिलाने के लिए निशुल्क चाय वितरित की जाएगी।

प्रभु चाय सेवा से जुड़े ललित शर्मा ने बताया कि इन दोनों पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है। जिसकी वजह से ऋषिकेश में काफी ठंड बढ़ गई है। एम्स के ठीक सामने आस्था पथ और गंगा का किनारा है। जिसकी वजह से इस इलाके में ज्यादा ठंड महसूस की जाती है। एम्स में प्रतिदिन हजारों तीमारदार अपने मरीजो का इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं। जो इस भरी ठंड में एम्स परिसर में देखे जाते हैं। कुछ तीमारदार काफी गरीब भी आते हैं। जिनकी मदद के लिए हर साल शीतकाल के लिए प्रभु चाहे सेवा शुरू की जाती है। आज इस चाय सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। यह चाय सेवा प्रतिदिन एम्स के गेट नंबर 3 के बाहर मरीज के तीमारदारों और अन्य जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित की जाएगी। इस चाय सेवा का नाम प्रभु चाय सेवा इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें प्रभु की कृपा से ही बरकत आती है। प्रभु चाय सेवा में पहले दिन ऋषिकेश प्रेस क्लब के महामंत्री विनय पाण्डेय, वीरेंद्र सजवाण, विनीत शर्मा, हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा, अनिल पाण्डे, हरीश तिवारी, विकास शर्मा, प्रदीप बोरा, गौरव रैवानी, सार्थक ने अपना सहयोग दिया।