रोजगार:उत्तराखंड मे यंहा आई रोजगार की खबर, ऐसे करें आवेदन

0
29

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 49/उ०अ० से०च०आ०/2023 दिनांक 13.10.2023 द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय अर्हता के 229 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।

उक्त विज्ञापन में विज्ञापित कतिपय पदों हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण परीक्षा लिये जाने का प्राविधान है। अतः उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली, 2008 में दी गई व्यवस्थानुसार उक्त पदों के आवेदक अभ्यर्थियों की हिन्दी तथा अंग्रेजी (जहाँ अंग्रेजी टंकण अनिवार्य है) में कम्प्यूटर पर टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति की परीक्षा ली जायेगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त उक्त विज्ञापन में शेष प्राविधान यथावत रहेंगे।