Kotdwar-Pauri NH: सिद्धबली मंदिर के पास धमका हाथियों का झुंड, श्रद्धालुओं और राहगीरों में मची अफरा-तफरी

0
42

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम सिद्धबली मंदिर के पास अचानक हाथियों का झुंड आ धमका। एक-एक करके छह हाथी जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए और काफी देर तक वहीं रहे।

नए साल पर मंदिर में बहुत सारे श्रद्धालु आए। ऐसे में सड़क पर हाथियों को देखकर लोग परेशान हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तुरंत जाम लगाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात लगभग आधा घंटा बाधित रहा।
रोड पर झुंड काफी देर तक स्थिर रहे। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ध्यान दें कि हाथियों को तिलवाढांग फारेस्ट चेक पोस्ट के पास से सिद्धबली मंदिर के सामने नदी में जाने का पारंपरिक तरीका है। कोटद्वार क्षेत्र से हाथी राजाजी पार्क और कार्बेट में आते जाते रहते हैं।

वनकर्मी कहते हैं कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं, वाहन रोक दें। इस मार्ग पर आवागमन व्यवस्थित होना चाहिए।