टिहरी। टीएचडीसी और ग्रामीण जन विकास संस्थान के सहयोग से ग्राम सभा घर गांव में आयोजित चार माह के निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का समापन किया गया। इसमें ग्रामीणों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया गए, जिससे सभी ग्रामीण लाभान्वित हुए। समापन के अवसर पर ग्रामीण जन विकास संस्थान द्वारा महिलाओं को 03 सिलाई मशीन वितरित की गई। इसके लिए ग्रामीणों ने जन विकास संस्थान का आभार जताया और आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र लगाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्रामीण जन विकास संस्थान के संरक्षक प्रवीन पंवार ने कहा कि टीएचडीसी के द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ है। अब ग्राम सभा के लोग स्वयं कपड़े व अन्य वस्त्रों की सिलाई करके स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन विकास संस्थान द्वारा ग्रामीण महिलाओं को 03 सिलाई मशीन दी गई हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। वहीं, ग्राम सभा घर गांव के कुशबीर सिंह पुंडीर ने स्वरोजगार हेतु पेयजल टैंक व मशरूम प्रशिक्षण के लिए आग्रह किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान सोनी देवी, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सह प्रभारी बिलेन्द्र सिंह असवाल, ग्रामवासी कमल सिंह पुंडीर, अनीता देवी, सुषमा देवी, रत्न पुंडीर, रिया पुंडीर व अन्य मौजूद रहे।