अनियंत्रित ट्रक ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को मारी टक्कर, पांच घायल

0
29

ऋषिकेश से सटे टिहरी जनपद के मुनिकिरेती थाने के पास PWD तिराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक मौत बनकर ऑटो और बाइक सवार के ऊपर गिर गया। यह वही तिराह है जंहा आये दिन तेज गति के वाहन अपना नियंत्रण खो कर लोगों की जान के दुश्मन बन पड़ते हैं। सोमवार को भद्रकाली से ईंट लेकर आ रहे एक ट्रक ने तिराहे पर अनियंत्रित होकर सामने खडे ऑटो विक्रमों को जबरदस्त टककर मार दी, यही नहीं ट्रक की चपेट मे सड़क पर गुजर रही बाइक को भी अपनी चपेट मे ले लिया। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया है कि ट्रक की चपेट मे आने से पांच लोग घायल हो गए। वंही ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। सीसीटीवी मे कैद इस हादसे ने पुलिस वालो के रोंगटे खडे कर दिए हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार PWD तिराहे पर भयानक घटनाये हो चुकी हैं। उक्त घटना स्थल पर अधिक स्लोप होने के चलते लोड वाहन नियंत्रण खो देते हैं। लेकिन जिम्मेदार महकमा इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ रहा है।

घायलों के नाम व पते
1.जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार।
2.रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल।
3.राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ।
4.शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।
5.जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल  (मामूली घायल)।