आज हल्द्वानी में ईद उल अजहा को लेकर पुलिस ने रास्ता बदल दिया है। सोमवार को बनभूलपुरा की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। इस बार पुलिस दूसरे राज्यों से ईद मनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चलाने वालों को बॉर्डर से ही वापस भेजेगी। डायवर्जन के दौरान सभी बड़े वाहन और पर्यटक वाहन शहर से बाहर निकल जाएंगे। 17 जून को सुबह 7 बजे से ईद समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।
ये रहेगा डायवर्जन प्लान –
– मंगलपड़ाव से घासमंडी की तरफ सभी दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित होगा।
– गौलापुल रेलवे क्रासिंग से ताज चौराहे की ओर व ताज चौराहे से गौलापुल रेलवे क्रासिंग की ओर सभी दोपहिया और चौपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
– रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बड़े वाहन टीपी नगर तिराहा से मुड़कर कर बरेली रोड, तीनपानी बाईपास तिराहा, गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगे।
– बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगे।
– कालाढूंगी रोड के बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से पनचक्की होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगे।
– भीमताल और नैनीताल से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से मुड़कर गौला बाईपास होते हुए तीनपानी से बरेली और रामपुर रोड की ओर जाएंगे।