SGRRU की प्रतिष्ठा बचाने को उठाया कानूनी कदम, ₹25 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज

0
120

देहरादून। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के खिलाफ झूठे आरोप और अफवाहें फैलाकर ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने वाले अमित तोमर को कोर्ट से जोरदार झटका लगा है। न्यायालय ने अमित तोमर की सोशल मीडिया पर की जा रही आपत्तिजनक और बेबुनियाद पोस्टों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण रोक लगा दी है साथ ही SGGR की सभी संस्थाओं में उसके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

[pdfjs-viewer url=”http://whattodaynew.in/wp-content/uploads/2025/05/Adobe-Scan-02-May-2025.pdf” attachment_id=”29535″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

Ads

श्री दरबार साहिब के व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने तोमर पर 25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। यह दावा अमित तोमर द्वारा दरबार साहिब, अस्पताल और वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने की साजिश के खिलाफ दायर किया गया है।

[pdfjs-viewer url=”http://whattodaynew.in/wp-content/uploads/2025/05/Adobe-Scan-02-May-2025-1.pdf” attachment_id=”29534″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

जानकारी के अनुसार, अमित तोमर ने पहले मातावाला बाग क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने की कोशिश की, लेकिन वन विभाग की जांच में यह आरोप पूरी तरह झूठे साबित हुए। इसके बाद उसने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को निशाना बनाया।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अमित तोमर का इतिहास ब्लैकमेलिंग और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। डराने-धमकाने, झूठे आरोप लगाने और पैसों की उगाही उसका पुराना हथकंडा रहा है। बताया जा रहा है कि उसके विरुद्ध चल रही कानूनी कार्रवाई के चलते उसका वकालत का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

-सोशल मीडिया पर मामला बना चर्चा का केंद्र

इस प्रकरण ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। आमजन और सोशल मीडिया यूज़र्स इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और न्यायालय के फैसले को सराहना मिल रही है।

[pdfjs-viewer url=”http://whattodaynew.in/wp-content/uploads/2025/05/Adobe-Scan-02-May-2025-2.pdf” attachment_id=”29533″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]