देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग द्वारा 39वां राष्टीªय नेत्रदान पखवाडे़ ( 25 अगस्त -8 सितंबर 2024) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी़ में अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के द्वारा नेत्र दान विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस पोस्टर प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की पटेल नगर, बोम्बे बाग व तालाब शाखाओं के 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नेत्र दान विषय पर बेहद सुन्दर आर्कषक संजीव व नेत्र दान का संदेश देने वाले पोस्टर बनाए। पोस्टर प्रतियोगिता में एसजीआरआर, पटेल नगर शाखा से जूली प्रथम, राम विशाल द्वितीय व आंचल तृतीय रहे।
एसजीआरआर बोम्बे बाग शाखा से सृष्टि पयाल प्रथम, मोहम्मद अर्श द्वितीय व अभिषेक राम तृतीय रहे।
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, तालाब के सीनियर सेक्शन से विभोर माटा प्रथम, सिमरन बिष्ट द्वितीय व वंशिका पंवार तृतीय रहे। वहीं जूनियर सेक्शन के प्रिया बेरा प्रथम, गौरव सिंह बिष्ट द्वितीय व सांची तृतीय रहे।
सभी विजेताओं को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग की विभागाध्यक्ष्ज्ञ व श्री महंत इन्दिरेश नेत्र बैंक की निदेशक प्रो. डाॅ. तरन्नुम शकील द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. डाॅ. तरन्नुम शकील ने कहा कि नेत्र दान महादान है। उन्होने कहा कि सभी को मरणोपरांत नेत्र दान हेतु संकल्प पत्र भरना चाहिए ताकि उनके बाद कोई नेत्रहीन व्यक्ति उनकी आॅखों से इस खूबसूरत दुनिया को देख सके। उन्होने कहा कि इस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को नेत्र दान महादान का महत्व बताना व नेत्र दान हेतु जागरूक करना है। उन्होनें बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सभी नेत्र रोगों की जाॅचें व उपचार अनुभवी व विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सकों की देखरेख में उपलब्ध हैं। उन्होंने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नेत्र दान व नेत्र बैंक की भी सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an account
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.