Haridwar : बाबा रामदेव ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से गुरुकुल चमकेगा, 98% अंक वाले विद्यार्थियों को 100% स्कॉलरशिप मिलेगी।

0
43

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि पांच सौ करोड़ रुपये से गुरुकुल को नया रूप देगा। 250 करोड़ रुपये से पतंजलि गुरुकुलम और स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय बनाए जाएंगे।

स्वामी रामदेव ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम बताया। उनका कहना था कि यह पहल महर्षि दयानंद सरस्वती और स्वामी दर्शनानंद के सिद्धांतों को साकार करने के लिए की जा रही है।

स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वामी दर्शनानंद भारतीय गुरुकुलीय शिक्षा परंपरा में सिर्फ ज्ञान, भाषा, विषय या सूचनाओं का ज्ञान नहीं है, बल्कि इन सबके प्रामाणिक ज्ञान के साथ अपने में छिपे हुए अनन्त ज्ञान, संवेदना, शौर्य, वीरता, पराक्रम और पुरुषार्थ को जगाकर श्रेष्ठतम योगदान देना है। विद्याभ्यास और योगाभ्यास दोनों गुरुकुल में होंगे। प्रस्तावित गुरुकुलम में विद्यार्थियों के दिमाग की गणना की जाएगी।

98 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थी को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिलेगी, स्वामी रामदेव ने कहा। वहीं, ९० प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थी को २५ हजार रुपये वार्षिक शुल्क मिलेगा, ८० प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थी को ४० हजार रुपये मिलेंगे, और ७५ प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थी को ७५ हजार रुपये मिलेंगे। इससे कम अंक वाले लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। 2024 तक गुरुकुलम में लगभग पांच हजार विद्यार्थी पढ़ेंगे।

रामदेव ने कहा कि प्रस्तावित पतंजलि गुरुकुलम् वैदिक और आधुनिक शिक्षा का अद्भुत समन्वय होगा और पांच भाषाओं में पढ़ाई होगी। यहां वेद, दर्शन, उपनिषद्, श्रीमद्भगवद्गीता, पंचोपदेश सहित सनातन वैदिक परंपरा का अध्ययन आधुनिक विषयों के साथ किया जाएगा। यहां पांच भाषाओं का भी पाठ्यक्रम होगा।

गुरुकुल रामदेव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुरुकुल में पहुंचकर स्वामी दर्शनानंद की प्रशंसा की थी। गुरुकुल में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह आदि ने आकर स्वयं को सौभाग्यशाली समझा।