अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट स्थित घघलोडी निवासी अमित कुमार (32) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। अमित भारतीय स्टेट बैंक की द्वाराहाट शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। पांच जून को उसने बैंक की शाखा में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच रेफर किया गया था। बृहस्पतिवार शाम इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई।
अमित के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा आयु और बेटी सताक्षी हैं। अमित के काम से ही परिवार चलता था। रिश्तेदारों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया।