ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश द्वारा निर्मल आश्रम ऋषिकेश में 15 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 101 लोगों ने इसमें रक्तदान किया।
निर्मल आश्रम में तीन दिन तक चलने वाले बरसी
समागम के दूसरे दिन परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक
के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। अस्पताल चिकित्सा निदेशक
डा. अजय शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा साल में
दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है
और इस कड़ी में यह 15 वां स्वैच्छिक रक्तदान
शिविर है। इस पुनीत यज्ञ में 101 लोगों ने
स्वेच्छित रक्तदान के जरिए मानवता की सेवा में
अपना योगदान दिया। उन्होंने बताया कि निर्मल
आश्रम के महंत बाबा राम सिंह जी महाराज ने
स्वयं अपने करकमलों द्वारा रिबन काट कर इस
शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर महाराज
ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीते जीते
रक्तदान एवं मरणोंपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना
चाहियें तथा मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई कार्य नहीं है। इस दौरान संत जोध सिंह जी महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की ओर से चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर करमजीत सिंह, डा. इंदू शर्मा, संदीप चैधरी, अमन कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, सिंह (हैप्पी), गुरदीप सिंह, दविंदर सिंह भट्टी, किंगर एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an account
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.