कार्यक्रम: NGA में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में रही धूमधाम

0
11

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19 वां एवं तृतीय वीर बालक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरगाथा और घु्रव की भक्ति पर आधारित नाट्य मंचन ने सभी का दिल जीत लिया।

गुरूवार को महंत बाबा राम सिंह जी महाराज व संत बाबा जोध सिंह जी महाराज के कुशल निर्देशन में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19 वां एवं तृतीय वीर बालक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अयक्ष डा. विजय धस्माना ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट का परिसर में स्वागत किया।

प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने स्वागत भाषण में विद्यालय की गतिविधियों, मुख्य अतिथि की उपलब्धियों, और वीर बाल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने संगीतमय वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। शबद देह शिवा वर मोहि इहेष् और समूह गान दो बडियाँ कीमती जिंदा ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरगाथा और ध्रुव की भक्ति पर आधारित नाट्य मंचन ने सभी का दिल जीत लिया। संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल करनाल के विद्यार्थियों ने गतका और योगा की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि डॉ. विजय धस्माना ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और विद्यालय की वार्षिक ई-पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने घोषणा की कि जॉली ग्रांट हिमालयन महाविद्यालय में अध्ययन के इच्छुक एनजीए के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।