मिजाज:मौसम का बदला मिजाज तो मुनिकिरेती नदी मे फंसे कई वाहन

0
35

टिहरी। सुबह से हो रही बरसात से अचानक खारास्रोत नदी का जलस्तर बढ़ गया,जिससे नदी मे खड़े पर्यटक और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए। मानसून की धीमी दस्तक के बीच ऋषिकेश के  खारास्रोत मे अचानक जलस्तर बढ़ गया, आलम यह रहा कि कई वाहन बहते पानी के चपेट मे आकर फंस गए। सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने बड़ी मशक्क्त के बीच जेसीबी के जरिये वाहनों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बता दें कि बीते वर्ष लगातार मूसलाधार बरसात के चलते खारास्रोत नदी और उसके रियाय शी इलाकों मे पानी घुस गया था। जिसमे कई लोगों के भवन भी बहाव की चपेट मे आ गए थे। उक्त इलाका पूर्व से ही आपदा ग्रस्त क्षेत्र मे घोषित है। इस वर्ष मानसून की दस्तक से पूर्व प्रशासन पूरी तैयारियों मे जुटा है। देखना यह है कि आने आले मुश्किल के दिनों मे प्रशासन की तैयारी धरातल पर कैसे उतर पाएगी।