लोक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, जानें क्या कुछ रहा खास

0
51

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के सभागार में सहोदय अंतर विद्यालयी समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश के 16 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ परम पूजनीय संत बाबा जोध सिंह महाराज, मुख्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के स्वागत व अभिवादन के साथ हुआ ।

जहां विद्यालय के कप्तान विवेक कुलियाल एवं आशिया रावत तथा जूनियर विंग से हेड गर्ल मान्यता थापा एवं हेड बॉय श्रेष्ठ रणकोटी ने महाराज  एवं मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया। वहीं महाराज  एवं मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनीता शर्मा ने अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  विद्यालय की गतिविधियों से सबको अवगत कराया साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भी घोषणा की ।

सर्वप्रथम आज के मेज़बान एनजीए विद्यालय की महाराष्ट्रीयन लोक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई, भरतनाट्यम, राजस्थानी, गढ़वाली,जौनसारी, महाराष्ट्रीयन,फ्यूजन डांस कत्थक एवं बिहू लोक नृत्य की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा गया। आज की समूह नृत्य प्रतियोगिता में एन डी एस स्कूल ने प्रथम,डी एस बी स्कूल ने द्वितीय, रेड फोर्ट स्कूल ने तृतीय एवं एस डी एम स्कूल एवं फुटहिल्स अकादमी ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान स्थान प्राप्त किया l सभी विजेता टीमों को महाराज ने ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए महाराज  ने मुख्य अतिथियों को आशीर्वाद स्वरुप सिरोपा एवं विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट किया l

कार्यक्रम में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के चेयर मैंन एस एन सूरी, चुलानी बम्बई, जुनेजा  देहरादून ,नौबी  राजपुरा सहोदय की अध्यक्ष एवं एन डी एस की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णस्वामी, एवं  बाहरी ,एवं मेरियान बाहरी, रेनू सूरी, संगीत शिक्षिका  दीपमाला कोठियाल, गुरजिन्दर सिंह, एवं प्रदीप शर्मा , विनोद बिजलवान, सोहन सिंह कैन्तूरा, सरवजीत कौर, दिनेश पैनुली , समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रशासनिक स्टाफ, कर्मिक स्टॉफ एवं निर्मल आश्रम की विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे l