दूल्हे ने रोकी बारात,किया वोट,उसके बाद घर की दहलीज पर पहुंची बारात

0
123

ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव मे युवा,बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनो ने अपनी उत्सुकता तो दिखाई ही वंही कई बूथों पर ऐसे दूल्हे दुल्हन भी दिखे जिनकी बारात या तो जा रही थी या फिर आ रही थी, ऐसे ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है, जंहा मतदान को लेकर एक दूल्हे मे क्रेज देखा गया,ऋषिकेश के ढालवाला निवासी योगेश पैन्यूली दुल्हन और बारात को लेकर सीधे मतदान केंद्र ढालवाला पहुंच गए,जंहा मतदान करने के बाद ही बारात और दुल्हन को गृह प्रवेश करवाया गया। दरअसल योगेश पैन्यूली की बारात बीते 18 अप्रैल को उत्तरकाशी जनपद पहुंची थी, आज लोकसभा चुनाव के दिन बारात दुल्हन को लेकर ढालवाला वापसी के लिए निकल पड़ी ढालवाला मतदान केंद्र पर रुकी। यंहा दूल्हे योगेश ने पहले मतदान किया और उसके बाद दुल्हन को उसके ससुराल मे गृह प्रवेश करवाया