जंगलों में आग को लेकर वन विभाग मुस्तैद है। लगातार आग लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि ऊखीमठ राजि के रामबाड़ा अनुभाग की टीम प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के साथ सोनप्रयाग-भीमबली भ्रमण के दौरान छः लोगों को जंगल में आग लगाने का प्रयास करते हुए टीम ने पकड़ा है। जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने भ्रमण के दौरान मल्ला कालीफाट कक्ष सं० 3 के स्थान मीठा पानी में 6 व्यक्तियों को वन में आग लगाने का प्रयास करते हुए मौके पकड़ा है। व्यक्तियों द्वारा लगाई गई आग को तुरन्त ही वन कर्मियों की टीम द्वारा बुझा दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में आग लगाई जा रही थी वह वन एवं वन्य जीवों की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है, यदि वन कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्तियों को समय पर आग लगाते हुए नहीं पकड़ा जाता तो वन सम्पदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच सकता था।
आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम मस्तान सिंह पुत्र बुद्धबल्लभ सिंह, राजेन्द्र खत्री पुत्र मान सिंह, मनोज चंद्र पुत्र रामलाल, देवेन्द्र लाल पुत्र अमरू लाल, शाहिल चंद्र पुत्र विनोद चंद्र सभी ग्राम डंगवाल गांव, तहसील जखोली जनपद रूद्रप्रयाग एवं जयेन्द्र सिंह पुत्र उदय सिंह ग्राम कोटी पो० तिमली, तहसील जखोली जनपद रूद्रप्रयाग बताया है। उक्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की जा रही है।